रेल या ट्रेन को हिंदी में लोह पथ गामिनी कहते हैं यह यातायात का साधन है और इसका इस्तेमाल या तो सामान या फिर यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए किया जाता है l . भारत की पहली ट्रेन की शुरुआत कब की गई? भारत की पहली ट्रेन की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 में की गई थी | भारत की पहली ट्रेन सबसे पहले मुंबई से थाने के बीच चलाई गई थी इस ट्रेन में कुल 33.81(34) किलोमीटर की दूरी तय की थी, उस ट्रेन का नाम ब्लैक ब्यूटी था, उसमें कुल 14 डिब्बे थे ,400 यात्री थे, यह भाप के इंजन द्वारा चलाई जाती थी, पूर्वी भारत में पहली ट्रेन वर्ष 1854 में हावड़ा से हुगली के मध्य चलाई गई थी, उत्तर भारत में 1859 में कानपुर से इलाहाबाद के बीच पहली ट्रेन चलाने की शुरुआत कर दी गई थी , भारत की पहली विद्युत ट्रेन 1925 में मुंबई वीटी से कुर्ल...
jhatpatsikho,sabkuchhsikho,sikho,sabkuchh,jhatpat,education,turantsikho,childeducation,jankari,gyankosh,knowledg,information,