Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Tokyo Olympics में कमलप्रीत कौर

कमलप्रीत कौर,Tokyo Olympics में कमलप्रीत कौर

  डिस्कस थ्रो फाइनल में छठे स्थान पर रहीं कमलप्रीत कौर , इतिहास रचने से चूकीं                 टोक्यो ओलंपिक के 11 वें दिन भारत को डिस्कस थ्रो में निराशा मिली है . कमलप्रीत कौर फाइनल में छठे स्थान पर रही हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.70 मीटर का रहा. हालांकि हॉकी से भारत के लिए अच्छी खबर है. महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचा है. रानी रामपाल की इस टीम ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया है. इसी के साथ उसने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. वह   छठे स्थान पर   आ गई हैं.   कमलप्रीत   ने पहले प्रयास में 61.62 मीटर का   थ्रो   किया था . दूसरे प्रयास में उनका   थ्रो   लीगल नहीं था. बता दें कि   फाइनल   में 12 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और मेडल की रेस में बने रहने के लिए   कमलप्रीत   का टॉप- 8 में बने रहना जरूरी है , कमलप्रीत पंजाब में मुख़्तसर साहब ज़िले के एक छोटे से गाँव आती हैं और बकौल कमलप्रीत जब उन्होंने खेलना शुरु किया त...