रेलवे GK सीरीज-100,NTPC और Gathering D में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के 100 प्रश्न , UPSC, RRB,RPSC
रेलवे GK सीरीज-100 : NTPC और Gathering D में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के 100 प्रश्न Question : 1 इंटरनेशनल बैंक नोट सोसायटी ने कनाडा के कितने डॉलर के नोट को "बेस्ट नोट ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2018" से सम्मानित किया है? Answer : 10 डॉलर Question : 2 हाल ही में किसके द्वारा पाइपलाइनों के लीकेज की जाँच के लिए रोबोट विकसित किया है? Answer : आईआईटी मद्रास Question : 3 स्पेन और बार्सिलोना के प्रसिद्ध खिलाडी 'जावी हर्नादेज' ने हाल ही में घोषणा की है कि वह मौजूदा सत्र के अंत में पेशेवर खेल से संन्यास लेंगे, उनका संबंध किस खेल से है? Answer : फुटबॉल Question : 4 विश्व हास्य दिवस कब मनाया जाता है? Answer : मई, प्रथम रविवार Question : 5 किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में विवादास्पद इंटरनेट बिल पर हस्ताक्षर किए हैं? Answer : रूस Question : 6 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाल ही में किस संगठन के प्रमुख को वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित किया है? Answer : जैश-ए-मोहम्मद Question : 7 अमेरिका के किस खिलाडी को देश के सब...