जब खेल खेले जाते हैं तो उन खेलों में खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए संगठन द्वारा जो प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र ,धनराशि आदि जो दिए जाते हैं उन्हें पुरस्कार की श्रेणी में रखा जाता हैl इन जाने-माने पुरस्कारों में कुछ पुरस्कार निम्न है:-जैसे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी ,ध्यानचंद पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार इत्यादि l राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार: -इसे 199- 92 में आरंभ किया गयाl यह पुरस्कार भारत में खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरस्कार है l इस पुरस्कार में 1 पदक एक प्रशस्ति पत्र और 2500000 रुपए दिए जाते हैं l राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार एवं ध्यानचंद पुरस्कार विजेता राजधानी व शताब्दी गाड़ियों में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोचों में मुफ्त यात्रा करने के लिए सक्षम होते हैं l मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी:- यह ट्रॉफी 1956-57 में शुरू की गई, यह चल बिजली "रोलिंग ट्रॉफी" है, और यह...
jhatpatsikho,sabkuchhsikho,sikho,sabkuchh,jhatpat,education,turantsikho,childeducation,jankari,gyankosh,knowledg,information,